Breaking News

लालगंज (रायबरेली)। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के आवासीय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

विश्व पर्यावरण दिवस दिवस पर रेल कोच फैक्ट्री में नवनीत ने लगाए एक हजार पेड़
जीएम पीके मिश्रा ने पीपल का पेड़ लगाकर की अभियान की शुरुआत।
नवनीत ने एक लाख पेड़ लगाने का लिया संकल्प।

लालगंज (रायबरेली)। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के आवासीय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जीएम पीके मिश्रा व प्रख्यात पर्यावरणविद नवनीत पांडेय ने पीपल के पौधे को रोककर अभियान की शुरुआत की। आरेडिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंटरनेशनल एसेंबली आफ ह्यूमन राइट्स के चेयरमैन व नोवोटेल होटल लखनऊ के मालिक नवनीत पांडेय के सहयोग से लाखों पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे इंटरनेशनल एसेंबली आफ ह्यूमन राइट्स के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया नवनीत पांडेय को उनके पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए लंदन की संसद में भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया है। इसके साथ ही यूनाइटेड नेशन्स सहित दुनियां की कई नामचीन संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया। नवनीत पाण्डे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना और नगर क्षेत्र में वह इस साल एक लाख अधिक पेड़ लगाएंगे। श्री पांडेय ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान को पूरी तरह से प्लास्टिक से मुक्ति दिलायी है। इसके पहले जो भी सामग्री प्लास्टिक रखकर उपयोग लाई जाती थी, उसे हटाकर इको फ्रैंडली चीज़ों का प्रयोग किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आरेडिका के महाप्रबंधक पीके मिश्रा ने कहा नवनीत पांडेय व समाज से जुड़े लोगों और अधिकारियों व कर्मचारियों की मदत से आरेडिका में एक साल में तीन लाख वृक्ष लगाए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने पूरे रेल आरेडिका परिसर को हरा भरा रखने का प्रण लिया। इस मौके के पीसीएमई शमशेर सिंह कलसी, पीसीई एसपी यादव, सीपीआरओ आरएन तिवारी सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी आकृति पांडेय व उनकी टीम के 50 से अधिक वालंटियर मौजूद रहे।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *