संपादक राजकुमार यादव

व्यापार मण्डल ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का होली मिलन समारोह संपन्न।
फोटो
लालगंज (रायबरेली)। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की लालगंज नगर इकाई ने शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर पूर्व की भांति व्यापार मंडल ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों की ओर से प्रस्तुत की गई भक्तिमय झांकियों का दर्शकों ने देर रात तक आनंद लिया। समारोह के सफल और शानदार आयोजन को लेकर नागरिकों ने व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष व जिला प्रभारी विवेक शर्मा और उनकी टीम की सराहना की। व्यापारी नेता विवेक शर्मा ने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम एवं भाईचारे को बढ़ाने वाला त्योहार है। मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज द्विवेदी ने कहा कि होली पर्व पर प्रत्येक व्यक्ति आपसी भेदभाव, ईर्ष्या, द्वेष को भुलाकर जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता को गले लगाता है। वह एक-दूसरे के प्रति प्रेम से अभिभूत होकर अपनी खुशी एवं प्रसन्नता का इजहार करते हैं। व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा ने कहा कि होली का त्यौहार, देश की सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाता है। व्यापार मंडल की ओर से पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडे और नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता दीपेंद्र गुप्ता का भी सम्मान हुआ। इसके अलावा कारगिल युद्ध में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए राजेन्द्र यादव को यादकर उपस्थित जनसमूह की आंखे नम हो गई। शहीदों के सम्मान में कारगिल शहीद राजेन्द्र यादव के परिजनों को ब्यापार मण्डल के मंच पर सम्मानित किया गया। इस दौरान जागरण कलाकारों के द्वारा ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझ पे है कुर्बान…गीत को सुनकर लोग रोमांचित हो गए। पूर्व चेयरमैन रामबाबू गुप्ता, व्यापार मंडल संरक्षक दीप प्रकाश शुक्ला, रविंद्र मुरारका, किरन सोनी, रामबाबू सोनी, जिला अध्यक्ष रोहित सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई, कोषाध्यक्ष दीपचन्द्र गुप्ता, अप्पू शर्मा, शिवम गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, हंसराज विश्वकर्मा, रौनक भदौरिया, अंकुर गुप्ता, पुतान विश्वकर्मा, कौशलेंद्र कंचन, गंगा सागर विश्वकर्मा, अनिल सिंह, दुर्गा सिंह राठौड़ , डॉ.ओम प्रकाश शुक्ला , रामगोपाल वैश्य, हरिशंकर गुप्ता, कैलाश चंद्रगुप्त, अनिल सोनी, बबलू सोनी, पारूल गुप्ता, प्रतीक शर्मा, शीलू त्रिवेदी, विशाल गुप्ता, अमित गुप्ता कैलाश बाजपेई, अभिषेक गुप्ता, सुरेश सोनकर, मोहम्मद रिजवान, रामबाबू सोनकर, श्रवण कुमार मौर्य, विनय गुप्ता, जयशंकर गुप्ता, रज्जू मौर्य सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।