21 जून को तहसील लालगंज में किसान दिवस होगा आयोजनरायबरेली, 19 जून 2023
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में माह जून के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन अपरान्ह 12ः30 बजे तहसील लालगंज में आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी उप कृषि निदेशक रायबरेली द्वारा दी गई