Breaking News

परीक्षा फल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले।एसआरएस पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह आयोजित

संपादक राजकुमार यादव





परीक्षा फल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले।
एसआरएस पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह आयोजित।
फोटो
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के कोरिहरा मोड़ स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान सरस्वती रघुराज सिंह पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन हुआ। परीक्षा फल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। अपनी अपनी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन ने पुरष्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि क्षेत्र के प्रख्यात संत स्वामी भास्कर स्वरूप के मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। स्कूल के बच्चों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत पढ़ा। छात्र-छात्राओं की शानदार नाट्य प्रस्तुतियां देख कर वहां मौजूद दर्शक शराबोर हो गए। आयोजन के दौरान विद्यालय प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन क्षेत्रीय बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मयंक तिवारी की अगुवाई में प्रशिक्षित शिक्षकों का स्टाफ बच्चों के पठन-पाठन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है। यही कारण है कि उनके स्कूल के बच्चे भारी भरकम और मंहगे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से बेहतर सीख रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन बेहद बाजिब शुल्क में गुणवत्ता परक शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि क्षेत्रीय बच्चों को महंगे और दूर के स्कूलों में न जाना पड़े। इससे पहले अभिभावकों के साथ पहुंचे बच्चों ने अपना-अपना वार्षिक परीक्षा फल प्राप्त किया। कक्षा में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित कर उनका उत्सवर्धन किया गया। अभिभावक भी अपने पाल्यों के शानदार प्रदर्शन को देखकर संतुष्ट दिखे और शिक्षकों के प्रयास की सराहना की। विद्यालय संस्थापक डॉ. सुरेंद्र बहादुर सिंह के आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर बैसवारा डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा. अरुण कुमार सिंह, डॉ एमडी सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक राजकरन सिंह, हरनाम सिंह, बलदेव सिंह, प्रेमशंकर मिश्र,भाजपा नेता हरिओम सिंह सहित स्कूल स्टाफ और अभिभावक मौजूद रहे।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव का फिरोजाबाद इकाई ने किया भव्य स्वागत

मुख्य संपादक राजकुमार यादव सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जय सिंह यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *