संपादक राजकुमार यादव

शिव मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हुआ निशुल्क पुस्तक वितरण एवं मेधावी छात्रों का सम्मान—–क्षेत्र के रसूलपुर गांव स्थित शिव मैमोरियल पब्लिक स्कूल में यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया परीक्षा में श्रेया सिंह पुत्री श्याम किशोर सिंह ने 91 प्रतिशत अंक पाकार विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दीपा पुत्री ठाकुर
दीन90% शुभम पुत्र अरविंद ने 86% अंक प्राप्त कर बाजी मारी विद्यालय में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के सत-प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार तिवारी ने सभी सफल विद्यार्थियों को फूल माला पहनाकर उत्साह वर्धन किया एवं मिठाई खिलाई प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए न केवल अपने माता-पिता का मान बढ़ाया एवं विद्यालय को भी गौरवान्वित किया है सफल विद्यार्थियों को प्रबंधक सरयू प्रसाद त्रिवेदी ने बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी। व्यवस्थापक आनंद त्रिवेदी ने विद्यालय के सत्र प्रतिशत परिणाम का श्रेय शिक्षक और शिक्षिकाओं को देते हुए बताया की विद्यालय स्टाफ क्षेत्र के बालक और बालिकाओं को उत्कृष्ट और गुणवत्ता परक शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है विद्यालय के संरक्षण अरुण कुमार त्रिवेदी ने कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को निशुल्क पुस्तक वितरण कर उत्कृष्ट शिक्षा की मिशाल पेश की संरक्षक का कहना है कि ग्रामीण अंचल के बच्चे सुख सुविधाओं के अभाव में अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं निशुल्क पुस्तक पाकर विद्यालय के छात्र-छात्राएं चहक उठे। अभिभावकों का कहना है कि संरक्षक द्वारा किया जा रहा प्रयास निर्धन व असहाय बच्चों के जीवन को सवार देगा। कार्यक्रम में उपस्थित अभय शुक्ला, जितेंद्र ,प्रदीप ,सोनल तिवारी शिल्पी शर्मा, शंकर प्रताप सिंह अजय आदि शिक्षक मौजूद रहे।