Breaking News

डीएम ने 103 ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यो का अनुश्रवण हेतु प्रशासनिक अधिकारी एवं अभियंताओं को नोडल अधिकारी किया नामित

जितेंद्र सविता

डीएम ने 103 ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यो का अनुश्रवण हेतु प्रशासनिक अधिकारी एवं अभियंताओं को नोडल अधिकारी किया नामित

रायबरेली 28 फरवरी, 2023

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत ग्रामों को ओ0डी0एफ0 प्लस करने हेतु 103 चयनित ग्राम पंचायतों को नियमानुसार धनराशि मात्राकृत की गई है। ग्राम पंचायतों द्वारा ग्रामों में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र/रिर्सोस रिकवरी सेन्टर (आर0आर0सी0), व्यक्तिगत नोडेप, सामुदायिक नाडेप, कम्पोस्ट पिट, सामुदायिक एवं संस्थागत प्लास्टिक बैंक, कचरा वाहन (साईकिल रिक्शा/ई-रिक्शा), व्यक्तिगत शोकपिट, सामुदायिक एवं संस्थागत ईन्सिनरेटर (भस्मक), व्यक्तिगत सोक पिट, सामुदायिक प्लेटफार्म/रेट्रोफिटिंग/मरम्मत/निर्माण/सेनेटरी इम्प्रूवमेन्ट, हैण्डपम्प पर सोकपिट, सेप्टिक टैंक से निकले वाले ब्लैक वाटर हेतु लीच पिट आदि का निर्माण कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने चयनित 103 ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे निर्माण कार्यो की मानक एवं गुणवत्ता की प्रगति जाँच/सत्यापन सुनिश्चित कराये जाने हेतु चयनित ग्रामों में प्रशासनिक अधिकारी एवं अभियन्ताओं को अनुश्रवण हेतु नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि चयनित मॉडल ग्रामों में कराये गये समस्त कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने के लिए प्रत्येक शुक्रवार जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से स्थलीय सत्यापन/पर्यवेक्षण व कराये जाने वाले कार्यो की प्रगति की सूचना उन्हें उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि तकनीकी रिपोर्ट में यह भी उल्लिखित किया जाए कि व्यय धनराशि का सदुपयोग किया गया है या नहीं और निर्माण कार्य निर्धारित डिजाईन, स्टीमेन्ट के अनुरूप कराया गया है या नहीं तथा प्रयुक्त मटेरियल की गुणवत्ता ठी है या नहीं।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *