रिपोर्ट संपादक –राजकुमार यादव
रायबरेली 16 मार्च, 2023
उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जनपद रायबरेली में माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणान्तर्गत 03 राजकीय इण्टर कालेज (बालक/बालिका) क्रमशः राजकीय इण्टर कालेज अच्छाई विकास खण्ड शिवगढ़ रायबरेली, राजकीय बालिका इण्टर कालेज हाजीपुर विकास खण्ड सतांव रायबरेली, राजकीय बालिका इण्टर कालेज जमालपुर करौंदी विकास खण्ड अमावां रायबरेली तथा 01 पं0 दीन दयाल उपाध्यय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज अल्हन जगतपुर ब्लाक बछरावां रायबरेली को शिक्षण सत्र 2023-24 में 01 अप्रैल 2023 से संचालित/ छात्रों का नामांकन किये जाने हेतु शिक्षा निदेशक (मा0) उ0प्र0, लखनऊ के आदेश द्वारा प्रदत्त निर्देश प्रदान किये गये है। जिसके अनुपालन में उक्त विद्यालयों में शिक्षण कार्य हेतु विभागीय व्यवस्था अनुसार शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समुचित व्यवस्था की गयी है। अतएव आम जनमानस/छात्र हित को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।