सह संपादक जितेंद्र सविता

लालगंज रायबरेली
आवारा मावेशी बना मौत का कारण,अचानक रोड़ पर मवेशी आ जाने से अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार हुई मौत ,वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को दी सूचना मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लालगंज सीएचसी पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया l मृतक दुर्गा प्रसाद सैनी उम्र लगभग 57 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम अवतार जो की लालगंज किसी जरूरी काम से आए हुए थे जिसको निपटाकर वह अपने घर वापस पूरेवन मजरे बसंतपुर कठोईया जा रहे थेl तभी रेल कोच कारखाने के पास मवेशी आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर गिर गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गईl मृतक की पत्नी मालती देवी पुत्री आरती ,चांदनी, अंजली सहित परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है lसूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है l