Breaking News

रायबरेली 17 सितम्बर, 2023 समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में महान षिल्पकार, निर्माणएवं सृजन के देवता भगवान विष्वकर्मा जी की जयंती जिलाध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया

संपादक राजकुमार यादव

निर्माण एवं सृजन के आदि षिल्पी थे भगवान विष्वकर्मा जी: इं0 वीरेन्द्र यादव

रायबरेली 17 सितम्बर, 2023
समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में महान षिल्पकार, निर्माणएवं सृजन के देवता भगवान विष्वकर्मा जी की जयंती जिलाध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया।
जयंती के अवसर पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव ने कहा कि भगवान विष्वकर्मा निर्माण एवं सृजन के महान षिल्पकार एवं अभियन्ता थे। वर्तमान समय में भगवान विष्वकर्मा को आदर्ष मानकर हमें राष्ट्र निर्माण में सृजनात्मका की राह पर चलना चाहिये। उन्होंने बेहतर भविष्य एवं सुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों और सबसे बढ़कर अपने क्षेत्रों में सफलता का सन्देष दिया है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता शषिकान्त शर्मा ने कहा कि विष्वकर्मा भगवान संसार के रचयिता, पवित्र द्वारका शहर, इन्द्रप्रस्थ का महल एवं देवताओं एवं राजाओं के लिए शानदार हाथियों के निर्माता थे। वह दिव्य इंजीनियर, वास्तुकार एवं श्रद्धा के प्रतीक थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव मो0 अरषद खान ने किया। भगवान विष्वकर्मा जी के आदर्षों, कार्यों, संरचना के विषय में समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष रामनेवाज, समाजवादी अधिवक्ता सभा के सौरभ सिंह एडवोकेट, षिवनारायन सोनकर, विकास विष्वकर्मा, संदीप शुक्ला, राजेष मौर्या, मुषीर अहमद, कृपाषंकर यादव, विनोद यादव, आफताब अहमद, धर्मेन्द्र धाकड़, विनायक सोनकर, षिवबरन यादव, सुरजीत सिंह, गंगासागर यादव, नैय्यर इस्लाम, राकेष यादव, अरविन्द चैधरी, रंजीत यादव, अखिलेष माही आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर फहीम अहमद, अजय यादव, राहुल मौर्या, रेहान कजियाना, जगतपाल यादव, रवीन्द्र मास्टर, विनय यदव, दिनेष केसरूवा, शकील मंसूरी, सगीर अहमद, मो0 नसीम, अभिकल यादव, रामनेवाज विष्वकर्मा, षिवप्रसाद मिश्र, अमित यादव, लवकुष, सूर्य प्रकाष विष्वकर्मा, अंकुर शर्मा, अहमद हसन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भगवान विष्वकर्मा जी के विचत्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *