Breaking News

राष्ट्रीय पोषण माह की गतिविधियों का राज्य मंत्री ने किया अवलोकनउत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

संपादक राजकुमार यादव

राष्ट्रीय पोषण माह की गतिविधियों का राज्य मंत्री ने किया अवलोकन
उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
उन्नाव 16 सितम्बर राष्ट्रीय पोषण माह (01 सितम्बर से 30 सितम्बर) के अन्तर्गत राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उ0प्र0, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता तथा जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह व विधायक मोहान बृजेश रावत की उपस्थिति में विकासखण्ड नवाबगंज, उन्नाव में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए ‘‘सुपोषित भारत-सक्षम भारत-सशक्त भारत’’ की थीम पर अन्नप्राशन, गोदभराई कार्यक्रम करते हुए विभागीय स्टाल पोषण एवं स्वयं सहायता समूह तथा महिला कल्याण द्वारा लगाये स्टाल का अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री जी द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पित, दीप प्रज्ज्वलित व शहीदों को नमन कर किया गया। इस दौरान मा0 राज्यमंत्री द्वारा पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत वर्ष 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रत्येक ब्लॉक से 02 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं 02 कुल 68 आंगनबाड़ियों कार्यकत्रियों एव सहायिकाओं प्रशस्ति पत्र देते हुए प्रति आंगनबाड़ी कार्यकत्री को रू0 5000/- एवं सहायिका को रू0 2500/- प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 10 लाभार्थी बच्चों व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की 10 लाभार्थी बलिकाओं को प्रमाण पत्र तथा इंण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन उन्नाव के सौजन्य से प्रति विकासखण्ड वार 2-2 कुल 34 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वाटर प्यूरीफायर वितरित किए गए। इस मौके पर राज्यमंत्री द्वारा 10 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यत्रियों एवं सहायिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के सुपोषण के लिए स्वच्छ खाना-पीना, स्वच्छ वातावरण व अच्छे संस्कार देने का काम हमारी कार्यकत्रियां ही कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि उन्नाव की आंगनबाड़ी कार्यत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, वे बधाई की पात्र हैं। सभी कार्यकत्रियां मॉ यशोदा बनकर बच्चों को अच्छे संस्कार दें और सुपोषित करें तथा विभागीय योेजनाओं का लाभ जन-जन तक पहॅुचाएं। गरीब का भोजन गरीबों तक पहॅुचाना, यह हमारा पहला कर्तव्य है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्षा एवं विधायक मोहान द्वारा भी आंगनबाड़ी कार्यत्रियों एवं सहायिकाओं के उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना व्यक्त की गयी। इस अवसर पर विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को लाभान्वित किया गया तथा सभागार में उपस्थित सभी लोगों को पोषण माह की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के समापन पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा माननीय अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ऋषिराज, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, सीडीपीओ नवाबगंज नगमा बेगम, सीडीपीओ हसनगंज मीना यादव, सीडीपीओ शहर अनुपम मिश्रा, सीडीपीओ असोहा असद अहमद, सीडीपीओ सिकन्दपुर सरोसी स्वप्निल पाल, सीडीपीओ सुमेरपुर दिनेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यत्रियां एवं सहायिकाएं व अन्य कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *