संपादक राजकुमार यादव


पूड़ी सब्जी की दुकान में चोरों ने खिड़की तोड़कर की चोरी
लालगंज,रायबरेली
नगर के बेहटा चौराहा स्थित शराब ठेके के निकट पूड़ी सब्जी की दुकान में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
दुकान मालिक शिव प्रसाद ने कोतवाली लालगंज में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि बीती रात खिड़की तोड़कर चोरों ने दुकान में चोरी कर ली।जिसमें गल्ला में 36000 रुपए रखे हुए थे जिसकी चोर चोरी कर ले गए। दुकान में सिलेंडर व अन्य सामान भी रखा हुआ था। दुकान मालिक के अनुसार बहुत खोजबीन की गई की चोरी करने वाले का पता चल सके लेकिन पता नहीं चल सका। तब प्रार्थी ने कोतवाली में शिकायती पत्र के माध्यम से पुलिस मदद मांगी है और घटना का पर्दाफास करने की मांग की है। पुलिस की ओर से उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।