
जिलाधिकारी ने अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने के दिये निर्देश
रायबरेली 25 फरवरी, 2023
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी विभाग की टीमें लगातार देशी विदेशी शराब की दुकानों की चेकिंग कर रहीं हैं, चेकिंग अभियान को शीघ्र ही और तेज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 1 मार्च से 15 मार्च तक होली पर्व के दृष्टिगत विशेष सतर्कता अभियान चलाया जायेगा। उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीमें गठित कर संदिग्ध स्थानों पर जांच पड़ताल की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि पूरे जनपद में आबकारी विभाग इस सम्बन्ध में जन जागरूकता अभियान भी चलाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा निर्गत लाइसेंस के अंतर्गत शराब की दुकानों से क्रय किया जाए, कच्ची शराब आदि का सेवन कतई न किया जाए। उन्होंने कहा कि चोरी छुपे अवैध शराब बेचने की यदि कहीं से सूचना प्राप्त होती है तो उसे तत्काल टोल फ्री 14405 पर सूचना दे सकते है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की गतिविधि आदि की सूचना भी उक्त नम्बर पर दी जा सकती है। उन्हा.ेंने कहा कि होली पर्व पर केवल लाइसेंस धारी दुकानों से ही शराब का क्रय किया जाए ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सम्भावना पर अंकुश लगाया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया जा रहा है तथा पहली मार्च से विशेष सघन अभियान शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कार्य में लिप्त पाये जाने वाले किसी भी व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि दूरदराज क्षेत्रों में विशेष सतर्कता के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसे और गति प्रदान की जायेगी।