अल्टीमेट खो-खो लीग सहित कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभा चुके जनपद रायबरेली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे मौहारी विकास क्षेत्र हरचंदपुर रायबरेली में खेल अनुदेशक के पद पर कार्यरत श्री सत्य प्रकाश तिवारी को श्री एम एस त्यागी जनरल सेक्रेटरी खो-खो फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा चौथी एशियन खो-खो चैंपियनशिप 2023 में टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में चयन किए जाने का पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली को भेजा गया है।यह प्रतियोगिता 20 मार्च से 23 मार्च 2023 तक गुवाहाटी के तामूलपुर स्पोर्ट कांप्लेक्स में आयोजित हो रही है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही खो-खो की एशियन चैंपियनशिप में श्री सत्य प्रकाश तिवारी की निर्णायक के रूप में नियुक्ति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली श्री शिवेन्द्र सिंह ने सत्य प्रकाश तिवारी को खो खो का उत्कृष्ट कोटि का प्रशिक्षक बताया है इनकी देखरेख में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे मौहारी के बालक बालिकाओं ने लगातार कई वर्षों से जनपद का गौरव प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र मौर्य हरचंदपुर ने श्री सत्य् प्रकाश तिवारी को शैक्षणिक कार्य के साथ ही खेलकूद और विशेष रूप से खो-खो के लिए पूर्णतया समर्पित व्यक्तित्व बताया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री सर्वेंद्र सिंह चौहान ने उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षक बताया और बधाई दी। जिला ओलंपिक संघ के सचिव एवं मार्गदर्शक लक्ष्मीकांत शुक्ला ने बताया इसके पहले भी सत्य प्रकाश तिवारी अल्टीमेट खो-खो सहित कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में अपना योगदान दे चुके हैं उन्हीं की सराहनीय सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए एशियन खो-खो चैंपियनशिप में उन्हें ऑफिशल के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई है जिला खो-खो संघ अध्यक्ष उमेश सिकरिया माध्यमिक शिक्षा के जिला सचिव श्री अजय सिंह चंदेल ,खो-खो में श्री सत्य प्रकाश तिवारी के गुरु और मार्गदर्शक श्री माता प्रसाद वर्मा राधेश्याम सिंह जिला स्काउट शिक्षक श्री शिव शरण सिंह जिला व्यायाम शिक्षिका श्रीमती रेनू शुक्ला जिला गाइड कैप्टन श्रीमती निरुपमा बाजपाई श्री ईश्वर दीन अनूप सिंह राष्ट्रीय निर्णायक श्री नवनीत वर्मा सहयोगी श्री मनोज मिश्र,प्रवीण सिंह, पंकज तिवारी आदि ने सत्य प्रकाश तिवारी की गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी।
Check Also
विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।
संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …