जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न रायबरेली 05 जून, 2023
रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत जनजागरूकता को प्रमुखता दी जाए तथा अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ ही सुरक्षित परिसरों वाले कार्योलयों तथा अन्य संस्थानाओं में बड़ी संख्या में पौधारोपण कराने के प्रयास किये जाएं।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में डीएफओ, उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती अंकिता जैन, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी विभाग सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में सिंचाई, मनरेगा सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिये कि यह तत्काल सर्वे शुरू कर पौधारोपण के लिए भूमि का चिन्हांकन करें। उन्होंने कहा कि गंगा एवं सई नदी के उपयुक्त तटबंधों पर विशेष पौधारोपण किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की गौशालाओं के समीप चारे के पौधों का भी वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाए तथा गौशालाओं में छायादार वृक्षों के पौधों को भी विशेष रूप से लगाया जाए ताकि गोवंश को छाया मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पौधारोपण के उपरान्त उनकी सुरक्षा, सिंचाई के लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति के सदस्यों के साथ वार्ता करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाया जाए