महराजगंज रायबरली
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर पीडीए पखवाड़ा के तीसरे दिन अपनी 177 विधानसभा क्षेत्र बछरावां जनपद रायबरेली मे दो सेक्टर में पहली PDA जन पंचायत सेक्टर बावन बुजुर्ग बल्ला एवं दूसरी न.प. महराजगंज में की गई, दोनों जन पंचायतो में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव , ओपी यादव एडवोकेट वरिष्ठ सपा नेता, हसीन अहमद जिलाउपाध्यक्ष , जिला सचिव प्रमोद चौधरी, वीरेन्द्र यादव , विजय बहादुर , विधानसभा अध्यक्ष बृजेंद्र चौधरी , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामू अनाड़ी , जोनल प्रभारी, देवतादीन पासवान , शोभनाथ वैश्य पूर्व प्रत्याशी महराजगंज सेक्टर प्रभारी इमरान खान सह सेक्टर प्रभारी अमृतलाल मौर्य कमलाकर विक्रमादित्य ऐडवोकेट बुथ के पदाधिकारी कार्यकर्ता, नगर के संभ्रांत नागरिक गण उपस्थित रहें और पीडीए के प्रति पार्टी के उद्देश्य एवं नीतियों पर विस्तृत चर्चा की तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया
