रिपोर्ट से संपादक जितेंद्र सविता

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना गवर्निंग बॉडी की बैठक संपन्न
रायबरेली, 01 सितम्बर 2023
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की गवर्निंग बॉडी की बैठक बचत भवन सभागार में हुई। बैठक में इस योजना के अंतर्गत सभी एजेंडों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित लाभार्थियों से इस योजना के संबंध में उनके अनुभव जाने। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग भी इस योजना से लाभ लेना चाहते हैं उन्हें आसानी से सभी कागजी कार्यवाही पूरी करके योजना से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ नए और पुराने दोनों लाभार्थियों को मिलना चाहिए। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी को निर्देश देते हुए कहा कि बैंकों से समन्वय बनाकर लाभार्थियों को आसानी से लोन उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के अतिरिक्त लाभार्थी और जिला उद्यान कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे