Breaking News

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला को ऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक बचत भवन सभागार में हुई

संपादक राजकुमार यादव

जिला कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक संपन्न
रायबरेली, 01 सितम्बर 2023
सहकारिता आंदोलन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला को ऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक बचत भवन सभागार में हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बी-पैक्स की आदर्श और बहुउद्देशीय एवं बहुआयामी स्तर को अपनाये जाने की प्रगति पर समीक्षा की गयी। बी-पैक्स बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समितियों के खोले जाने की योजनाएं है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नए बहुउद्देशी पैक्स/प्राथमिक डेयरी/मत्स्य पालन सहकारी समितियां गठित करने का लक्ष्य पूरा किया जाए। साथ ही जनपद में एफपीओ का गठन करके उन्हें मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि बि-पैक्स गैस एजेंसी, रिटेल पेट्रोल एवं डीजल आउटलेट इत्यादि खोलने के लिए अधिकृत है। योजना का लाभ देने के लिए पैक्स को चयनित किया जाए। उन्होंने कहा कि साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जन औषधि केंद्र खोले जाएं और प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र प्रारंभ करके उसे प्रोत्साहित किया जाए। पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर पर हरित ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए।
इसके संबंध में एआर कोऑपरेटिव सुरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद में बी-पैक्स की आदर्श उपविधियों को अपना लिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 37 बी- पैक्स के सापेक्ष 37 में हार्डवेयर उपलब्ध कराए जा चुका है तथा इंस्टॉलेशन भी कर लिया गया है। एआर कोऑपरेटिव ने जिलाधिकारी को बताया कि विकेन्द्रीकृत खाद्यान्न भंडारण योजना में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बी-पैक्स के चयन की प्रक्रिया चल रही है। क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा चयनित एफपीओ से समझौता कराया जा चुका है और गैस एजेंसी, रिटेल पेट्रोल एवं डीजल आउटलेट इत्यादि खोलने के प्रस्ताव पर बोर्ड से जवाब मांगा गया है। बी-पैक्स में जन औषधि मऊ, उमरन, गौरा, हरदो,शिवगढ़, मीठापुर बढ़या में खोले जाने का प्रस्ताव है। 160 पैक्स उर्वरक ऋण वितरण का कार्य किया जा रहा है । पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत विकासखंड डलमऊ की घुरवारा बी-पैक्स एक किलोवाट का सोलर पैनल लगा है जिससे कंप्यूटर एवं अन्य उपकरण संचालित होते हैं।
————–00000————–

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *