जिलाधिकारी ने ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिये दिये आवश्यक निर्देशरायबरेली 24 अप्रैल, 2023
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पेयजल उपलब्धता को और अधिक सुचारू बनाने सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 श्रीमती पूजा मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल से सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अपने कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करें और उसका नम्बर क्षेत्रों में प्रसारित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गर्मियों में पेयजल की सप्लाई की स्थिति में वर्तमान में संतोषजनक हैं इन्हें और बेहतर बनाए जाने के प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रयास यह हो कि जनपद का कोई भी क्षेत्रों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता बनी रही चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग यह सुनिश्चित करें कि बिजली की ट्रिपिंग नहीं होनी चाहिए ताकि पानी की सप्लाई में समस्या उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने कहा कि हैण्डपम्प तथा नलकूपों से पानी की उपलब्धता को बनाए रखने के प्रयास प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों में गोवंश के लिए पानी की समुचित व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गोवंश को लू व धूप से बचाने के लिए आवश्यकतानुसार तिरपाल लगाया जाए तथा अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएं। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि गो आश्रय स्थल में भूसा रखने के स्थान में पानी व आग से बचाव के लिए सुरक्षा के उपाय भी किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि गौशालाओं में जल भराव आदि समस्याओं का युद्ध स्तर पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी से बचाव के लिए शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाए
रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव
