संपादक राजकुमार यादव

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जागरुकता शिविर आयोजन सम्पन्न
रायबरेली, 01 सितम्बर 2023
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन व अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार के मार्गदर्शन में ग्राम सराय मुगला ब्लाक राही तहसील- सदर के अंतर्गत पंचायत भवन सराय मुगला रायबरेली में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में उपस्थित ग्राम वासियों को पराविधिक स्वयंसेवक पवन कुमार श्रीवास्तव के द्वारा विस्तार पूर्वक उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जिसका आयोजन दिनांक 9 सितंबर किया जाना है, के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गयी।
उक्त शिविर में ग्राम प्रधान रहमतुन्निशाँ, पंचायत सेक्रेटरी अविनाश चंद्र सोनकर राजकीय इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य प्रत्यूष श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत सईद अनवर एवं पराविधिक स्वयंसेवक मनोज कुमार प्रजापति व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।