संपादक राजकुमार यादव

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में होगी दो दिवसीय सेवा ही संकल्प पदयात्रा
पदयात्रा के दौरान गांव-गांव जाकर गृह जनपद रायबरेली वासियों की समस्याओं का करेंगे समाधान
प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के विजन के अनुरूप समाज में खडे अन्तिम व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ेंगे
सेवा ही संकल्प पदयात्रा के दौरान गांव के विकास एवं समस्याओं के समाधान हेतु चौपाल कार्यक्रम होंगे आयोजित
रायबरेली, 01 सितम्बर 2023
प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह आमजन मानस में सेवा भाव जागृत करने के लिए अपने गृह जनपद रायबरेली में 02 व 03 सितम्बर, 2023 दो दिवसीय सेवा ही संकल्प कार्यक्रम के तहत गांव-गांव में जाकर सेवा ही संकल्प का संदेश देंगे।
उद्यान मंत्री लालगंज टाउन से दो दिवसीय पदयात्रा सेवा ही संकल्प कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। पदयात्रा के दौरान लोगों में सेवा भाव जगायेंगे और इस दौरान मा. प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के विजन को साकार करने के लिए समाज में अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा हेतु प्रोत्साहित भी करेंगे।
उद्यान मंत्री पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों से मिलकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और उनकी समस्याओं को भी जानेंगे। मोदी जी के संकल्प को साकार करने के लिए पैदल ही गांव-गांव जाकर गांव के विकास एवं वहां की समस्याओं को परखेंगे और लोगों से मुलाकात करने के लिए गांव में चौपाल लगाएंगे।
उद्यान मंत्री पदयात्रा के प्रथम दिवस पूर्वान्ह 10ः00 बजे लालगंज टाउन से सेवा ही संकल्प पदयात्रा प्रारंभ करेंगे। इसके उपरांत 11ः00 बजे कुम्हडोरा, 11ः30 बजे गहिरेश्वर, 12ः30 बजे पसिया खेड़ा, 01ः00 बजे बेहटा कला, 02ः00 बजे उदवामऊ में चौपाल, सभा में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद 03ः30 गेगासो बजे, 05ः00 बजे खजूरगांव होकर पदयात्रा शाम 06ः00 बजे जहांगीराबाद जमालनगर, मोहम्दीनपुर पहुंचकर वहां होने वाले सुन्दरकाण्ड पाठ, भण्डारा, चौपाल में प्रतिभाग करेंगे तथा वहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे।