बैसवारे का लाल शहीद राघवेंद्र प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव कोरिहरा पहुंचा

प्रयागराज शूटआउट में घायल सिपाही राघवेंद्र प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर आज सुबह उसके पैतृक गांव लालगंज तहसील के अंतर्गत स्थित ग्राम कोरिहरा पहुंचा जहां पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी और जिला प्रशासन मौजूद रहा शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पूरा लालगंज नगर का जनसैलाब शहीद के घर पर उमड़ पड़ा जहां पर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई एडीजी ए सतीश गणेश ,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और पूरा पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा जहां पर उसे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
वही पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का कहना था कि हमारे विभाग का जांबाज और निडर सिपाही था उसने सूट आउट कांड में अपनी जान की परवाह न करते हुए राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल का बचाव करते हुए उसकी गोली अपने सीने में खा ली जिसका इलाज प्रयागराज में चल रहा था हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया गया था जहां पर बीती रात राघवेंद्र प्रताप सिंह का निधन हो गया यह हमारे विभाग के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उसके शव को गंगा के घाट के ले जाया जा रहा है जहां राजकीय सम्मान के साथ उसका दाह संस्कार किया जाएगा।