रिपोर्ट प्रसार संपादक चंद्रेश त्रिवेदी

, रायबरेली जनपद की लालगंज तहसील वैसे तो रेल कोच कारखाना की वजह से पूरे एशिया में सुप्रसिद्ध है मंगलवार की दोपहर एक बुजुर्ग जिनका नाम शिव शंकर सिंह उम्र 65 वर्ष पुत्र स्वगीर्य राम गोपाल निवासी पूरे सुताक का पुरवा मजरे सेमर पहा घर से यूको बैंक जा रहें थे कि तभी बेहटा चौराहे पर पीछे से आ रहे यूपी 71 एटी 1431 ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सुचना पुलिस प्रशासन को मिलते ही मौके पर पहुंच कर क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं. परिजनों को शिव शंकर सिंह की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया हैं ,शिव शंकर अपने पीछे 25 वर्षीय बेटे गोविन्द सिंह, 12 वर्षीय तेजेन्द्र सिंह, दो बेटियां 18 वर्षीय जया सिंह व 15 वर्षीय रिया सिंह को छोड़ गए ,घर में सभी का रो रो कर बुरा हाल हैं. आखिर कब प्रशासन अपनी नींद से जागेगा इन बेलगाम ट्रक चालकों पर कब नकेल कसेगा महीने में शायद ही ऐसा कोई दिन हों जिस दिन लालगंज या उसके आसपास बड़ा हादसा न होता हो. यह बहुत ही गंभीर समस्या बनती जा रही हैं इस पर शासन को जल्द से जल्द कुछ कठोर कदम उठाने होंगे.