
रायबरेली विकास प्राधिकरण के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न
रायबरेली 15 फरवरी 2023
जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, रायबरेली विकास प्राधिकरण श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार प्राधिकरण के कार्य-कलापों की समीक्षा बैठक सचिव, रायबरेली विकास प्राधिकरण श्रीमती पल्लवी मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को प्राधिकरण कार्यालय स्थित सभाकक्ष में की गयी। समीक्षा के दौरान अनधिकृत निर्माणों पर प्रभावी नियंत्रण के सम्बन्ध में प्रवर्तन जोन में तैनात अवर अभियंताओं को स्पष्ट रूप से यह निर्देश दिये गये कि प्रत्येक दशा में अनधिकृत निर्माणों पर अंकुश लगाया जाये और निर्माण के प्रारम्भिक स्तर पर ही सम्बन्धित अवर अभियन्ता द्वारा कार्यवाही प्रारम्भ की जाये। इसी क्रम में अनधिकृत निर्माणों के अधिकाधिक शमन की कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अवर अभियंताओं को समयुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित करते हुए शमन मद में अधिकाधिक धनराशि जमा कराने के निर्देश दिये गये।
सम्पत्ति अनुभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये गये कि योजनावार देय किश्तों की बकाया धनराशि की एक सूची तैयार करके सम्बन्धित आवंटी को नोटिस भेजकर समयबद्ध वसूली का अभियान चलाया जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि वित्तीय वर्ष के अन्त तक अधिकाधिक धनराशि की वसूली हो जाये। प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे निर्माण/विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये गये कि जिन योजनाओं में कार्य चल रहे हैं, उन्हें नियत अवधि में पूर्ण कराया जाये।
बरखापुर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो कार्य पूर्ण होना शेष है, उन्हें भी तत्परतापूर्वक पूर्ण कराया जाए, जिससे कि उक्त योजना के आवंटियों को कब्जा हस्तांतरण की कार्यवाही प्रारम्भ करायी जा सके। समीक्षा बैठक में प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी, समस्त सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता तथा कार्यालय के पटल सहायक उपस्थित रहे।