Breaking News

रायबरेली लालगंज 2अगस्त नवचेतना जागरण मंच उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में ग्राम चिमनामऊ मजरे दतौली लालगंज स्थित बाला हाउस में माता कमला देवी जी की अध्यक्षता में प्रमुख गांधीवादी समाजवादी व सर्वोदय नेता मंगल प्रसाद यादव की 86 हवी जयंती धूमधाम से मनाई गई

संपादक राजकुमार यादव

लालगंज रायबरेली l 2अगस्तl नवचेतना जागरण मंच उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में ग्राम चिमनामऊ मजरे दतौली लालगंज स्थित बाला हाउस में माता कमला देवी जी की अध्यक्षता में प्रमुख गांधीवादी समाजवादी व सर्वोदय नेता मंगल प्रसाद यादव की 86 हवी जयंती धूमधाम से मनाई गई lज्ञात हो कि मंगल प्रसाद यादव का जन्म दिनांक 1 अगस्त 1937 को ग्राम पूरे बाला मजरे कुंडवल में हुआ था यह उनकी 86 हवी जयंती हैl मंगल प्रसाद के पिताजी जगन्नाथ प्रसाद एक बड़े किसान थे तथा उनके बड़े भाई अयोध्या प्रसाद यादव आदर्श शिक्षक थे दूसरे भाई गंगा दयाल यादव मल्लयुद्ध एवं बैल दौड़ के शौकीन थे तथा तीसरे भाई बीपत राम कृषि कार्यों को संचालित करते थे lस्नातक तक शिक्षा के बाद मंगल प्रसाद यादव ने समाज सेवा प्रारंभ कर दियाl जिस तरह से महात्मा गांधीजी ना किसी की बुराई सुनते थे ना किसी की बुराई करते थे और ना किसी की बुराई देखते थे उसी तरह से मंगल प्रसाद यादव भी न तो किसी की बुराई देखते ना किसी की बुराई करते और न किसी की बुराई सुनते थे lइसीलिए उनको गांधीवादी कहा गयाl मंगल प्रसाद यादव कुजात गांधीवादी थे lडॉ राम मनोहर लोहिया कहा करते थे कि गांधी के वह अनुआई जो सत्ता से दूर रहते हैं जिन्हें सत्ता का लालच व लगाओ नहीं रहता और गरीबों मजदूरों के लिए लड़ते रहते हैं वह कोजात गांधीवादी और सही मायने में वही सच्चे समाजवादी थे l मंगल प्रसाद यादव सर्व समाज के नेता थे उनके अंदर जाति भाषा क्षेत्र का कोई भेद नहीं था lमंगल प्रसाद जैसा ईमानदार व्यक्ति नहीं देखा गया उन्होंने 21 अगस्त 20 21 को अंतिम सांस ली lआज उनकी जयंती पर उनके परिवार के लोगों ने मंगल प्रसाद जी को को हार्दिक श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा परिवार वसमाज के, प्रति दी गई सेवा की याद की गईl वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गएl श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रुप से नव चेतना जागरण मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वपूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ दिनेश कुमार यादव एडवोकेट पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता वजिला सचिव सपा देवेश यादव शिक्षक नीलम यादव शिक्षक शुभरा यादव ग्रामीण बैंक के केशियर कमलेश छात्रा सलोनी एवं शालिनी तथा पार्थ यादव और किशु ने मंगल प्रसाद यादव के चित्र पर पुष्पांजलि की l सबके मन में एक ही भाव था ना चिट्ठी ना संदेश lन जाने किस देश तुम चले गएll

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *