वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की नयी कार्यकारिणी घोषितरायबरेली, 19 मार्च। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, रायबरेली का आम चुनाव 2023-25 जहां विधिक प्रक्रिया से सम्पन्न हुआ, वहीं ओम पाली क्लीनिक परिसर, पुलिस लाइन चैराहा में वरिष्ठ जनों ने गुलाल लगाकर फूल की होली खेली। समिति के संरक्षक डी.के.वर्मा ने वैदिक ऋचाओं के पाठ से कार्यक्रम की शुरूआत की तो दूसरे संरक्षक के.एन.मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन किया।वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी डा.आर.बी.श्रीवास्तव ने प्रथम चरण में समिति के नव निर्वाचित सदस्यों व पदाधिकारियों के परिणाम घोषित किये, जबकि चुनाव अधिकारी सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने पदाधिकारियों के पदों की घोषणा की। नयी कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर युगल किशोर तिवारी की ताजपोशी सर्वसम्मति से की गयी। जबकि सचिव पद पर गिरीश चन्द्र मिश्र को दायित्व सौंपा गया।कार्यकारिणी में एम.पी.पाल, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव तथा अंबरीश अग्रवाल को उपाध्यक्ष, प्रभाकर प्रसाद शर्मा को सहसचिव, संगठन मंत्री पद पर शिवनारायण सोनी, कोषाध्यक्ष पद पर राजाराम मौर्य, मीडिया प्रभारी पद पर विजय करण द्विवेदी, विधिक सलाहकार के पद पर श्रीमोहन लाल श्रीवास्तव तथा आडीटर पद पर शत्रुघ्न लाल वर्मा का चयन किया गया।कार्यकारिणी में अंजनी कुमार द्विवेदी, महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, गया बहादुर सिंह, पवन कुमार श्रीवास्तव, डा.रविशंकर मिश्र, सुरेश चन्द्र द्विवेदी, लालचन्द्र कनौजिया, योगेन्द्र नाथ पाण्डेय, कमलेश बहादुर सिंह, श्याम शंकर त्रिपाठी, जयशंकर प्रसाद बाजपेयी, शिव कुमार गुप्ता, ललित कुमार गुप्ता, अयोध्या प्रसाद चैधरी तथा इन्दरचंद जैन शामिल रहे। सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये, क्योंकि नामांकन के बाद किसी भी पद पर दूसरे अन्य के नामांकन नहीं किया था। समिति के अध्यक्ष नवल किशोर बाजपेयी ने अपने कार्यकाल का ब्योरा पेश किया और कहा कि उनकी कार्यकारिणी आगामी 31 मार्च 2023 को अपना चार्ज नयी कार्यकारिणी को सौंप देगी ताकि नयी कार्यकारिणी अपना दो वर्षीय कार्यकाल का संचालन करे। नये अध्यक्ष युगल किशोर तिवारी ने सबको धन्यवाद दिया और विश्वास दिलाया कि जिस उम्मीद से समिति ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी व समिति की नियामानुसार निभाऊंगा। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिवनारायण सोनी ने किया।
yadavrajkumar19595@gmail.com
March 19, 2023
World
29 Views