Breaking News

ट्रक लूट की घटना का अनावरण, 02 अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार

रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव

प्रेस नोट जनपद रायबरेली दिनांक 19 जुलाई 2023

ट्रक लूट की घटना का अनावरण, 02 अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार-

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 19 जुलाई 2023 को थाना लालगंज व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-281/2023 धारा-395/412/420 भादवि0 से सम्बन्धित शातिर लुटेरे/अभियुक्तगण 1.जावेद अख्तर पुत्र नसीर अहमद निवासी बालीपुर थाना रानीगंज प्रतापगढ 02. गुलशाद अहमद उर्फ बब्बू पुत्र अब्दुल रउफ निवासी तिवारीपुर थाना रानीगंज प्रतापगढ को मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के फतेहपुर रोड सातमील तिराहे के पास से लूटे गये ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया है। थाना लालगंज पुलिस विधिक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 12/13 जून 2023 की रात्रि को जनता बाजार के पास से जो ट्रक लूटा गया था, उसमें हम दोनों भी शामिल थे। आज हम लोग ट्रक बेचने जा रहे थे तभी आप लोगों ने पकड़ लिया। उक्त घटना मे हमारे साथ दो अन्य साथी आलोक सिंह व भोला सिंह पूर्व मे ही जेल भेजे जा चुके है।
अपराध का तरीकाः-
इनके गिरोह मे 5-6 लोग रहते है जो अपनी प्राइवेट कार से रोड पर खडे व निश्चित रुट पर चलने वाले ट्रको की रैकी कर देखते है कि ट्रक मे ड्राइवर और खलासी के अलावां अन्य कोई व्यक्ति तो नही है। तत्पश्चात मौका पाकर ड्राइवर की तरफ से गाड़ी मे घुसकर ड्राइवर व खलासी को उतारकर अपनी गाडी मे विपरीत दिशा मे भेज देते है और इनमें से एक व्यक्ति ट्रक मे लगे हुए जीपीएस को तोडकर फेंक देता है और ट्रक को विपरीत ले जाता है। जब ट्रक करीब 100-150 कि0मी0 दूर चला जाता है। तो यह लोग ट्रक के ड्राइवर व खलासी को किसी सूनसान जगह पर ले जाकर छोड देते है और इस तरह लूट की घटना को अन्जाम देते है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.जावेद अख्तर पुत्र नसीर अहमद निवासी बालीपुर थाना रानीगंज प्रतापगढ ।
2.गुलशाद अहमद उर्फ बब्बू पुत्र अब्दुल रउफ निवासी तिवारीपुर थाना रानीगंज प्रतापगढ।
बरामदगीः-
01 अदद ट्रक वाहन संख्या UP33AT6172 ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री शिवशंकर सिह थाना लालगंज रायबरेली।
  2. प्रभारी निरीक्षक एसओजी श्री संजय सिंह रायबरेली।
  3. नि0श्री पंकज कुमार त्यागी थाना लालगंज रायबरेली।
  4. उ0नि0 श्री चन्द्रप्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस रायबरेली।
  5. उ0नि0 श्री मालिकराम साहनी थाना लालगंज रायबरेली।
  6. उ0नि0 श्री राजेश कुमार थाना लालगंज रायबरेली।
  7. हे0का0 श्री सन्तोष सिंह एसओजी/सर्विलांस टीम रायबरेली ।
  8. हे0का0 श्री दुर्गेश सिंह एसओजी/सर्विलांस टीम रायबरेली ।
  9. हे0का0 श्री राजीव शुक्ला एसओजी/सर्विलांस टीम रायबरेली ।
  10. हे0का0 श्री राजेश कुमार सिंह एसओजी टीम रायबरेली।
  11. हे0का0 श्री अमित कुमार सिहं एसओजी/सर्विलांस टीम रायबरेली।
  12. हे0का0 श्री दल सिंह थाना लालगंज रायबरेली।
  13. आरक्षी कौशल किशोर एसओजी/सर्विलांस टीम।
  14. आरक्षी विकास पाण्डेय एसओजी/सर्विलांस टीम।
  15. आरक्षी सुरेश वर्मा एसओजी/सर्विलांस टीम।
  16. आरक्षी अभय चौधरी एसओजी/सर्विलांस टीम।
  17. आरक्षी राहुल चौधरी एसओजी/सर्विलांस टीम।
  18. आरक्षी गोविन्द कुमार एसओजी/सर्विलांस टीम।
  19. का0 श्री सचिन सिंह थाना लालगंज रायबेरली ।
  20. का0 श्री परमाल सिंह थाना लालगंज रायबरेली।
  21. का0 श्री शुभम सिंह थाना लालगंज रायबरेली।
  22. चा0का0 श्री अरुण सिंह एसओजी/सर्विलांस रायबरेली ।
  23. चा0का0 वीरेन्द्र यादव थाना लालगंज रायबरेली

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *