संपादक राजकुमार यादव

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल मतिनगंज को ज़िला पंचायत सदस्यआदर्श बाजपेई ने दी सोलर लाइट।
रायबरेली ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत मतिनगंज बाज़ार में आज चौराहे पर ज़िला पंचायत सदस्य आदर्श बाजपेई की ओर से सोलर लाइट लगाई गई उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल मतीनगंज के अध्यक्ष मोहम्मद आबिद ने बताया कि आज दिनांक 11/12/2023 दिन सोमवार को ज़िला पंचायत सदस्य की ओर से मतीनगंज बाज़ार के मुख्य चौराहे पर एक सोलर लाइट लगवाई गई हैं, पिछले कई वर्षों से व्यापारी भाई इसकी मांग कर रहे थे उन्होंने ने बताया कि हमारे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष ज़िला अध्यक्ष श्री बसंत सिंह बग्गा जी से मतीनगंज बाज़ार व्यापार प्रतिनिधि मण्डल गठन के शुभ अवसर पर व्यापारी भाइयों ने इसकी मांग रखी थी जिसको आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल मतीनगंज के अहवाहन पर हमारे ज़िला पंचायत सदस्य भाई आदर्श बाजपेई के कर कमलों से पूरा किया जा सका इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल मतीनगंज अध्यक्ष मोहम्मद आबिद, महामंत्री देव नारायण तिवारी वरिष्ठ उपाधयक्ष मोहम्मद इमरान उर्फ मिंटू, उपाध्यक्ष राफे सिद्दीकी, कोषा अध्यक्ष मोहम्मद सुहैल उर्फ शीबू, सह कोषा अध्यक्ष अफ़रोज़ खतीब, उपाध्यक्ष इंतजामुल हक़, के साथ साथ समस्त व्यापारी गण मौजूद रहे।