Breaking News

व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं…….बनवारी लाल कंछलउ.प्र. उघोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सासंद श्री बनवारी लाल कंछल जी का एक द्विसीय लालगंज में आगमन हुआ अध्यक्ष जी ने लालगंज के व्यापार मंडल कार्यालय में पदाधिकारी के साथ बैठक की

संपादक राजकुमार यादव


जिसमें पदाधिकारियो एवं व्यापारियों की सभी समस्याओं को जानते हुए उनके उच्च अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के मंत्रियों से त्वरित निस्तारण हेतु मिलेंगे ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में 25 सितंबर को पूरे प्रदेश में ऑनलाइन ट्रेडिंग का पुतला फूंका जाएगा उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग के अधिकारी त्योहार के समय जब बिक्री का समय होता है तब व्यापारियों की दुकानों में जाकर सैंपलिंग का कार्य करते हैं अगर अधिकारियों को सैंपलिंग करनी है तो त्यौहार के ठीक 15 20 दिन पहले भरने का काम करें नही तो व्यापार मंडल के पदाधिकारी उन अधिकारियों को दुकान से कदेरने का काम करेंगे।
नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा की लालगंज में व्यापारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत एवं कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।बैठक में जिला अध्यक्ष रोहित सोनी जिला महामंत्री अप्पू शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई नगर महामंत्री शिवम गुप्ता मगर महामंत्री महेश सोनी जिला युवा महामंत्री अमित गुप्ता नगर उपाध्यक्ष शीलू त्रिवेदी नगर मंत्री कौशलेंद्र कंचन मंडी समिति अध्यक्ष सुरेश सोनकर नगर युवा अध्यक्ष प्रतीक शर्मा नगर युवा प्रचार मंत्री पुष्कर गुप्ता नगर युवा संगठन मंत्री रिंकू शर्मा नगर युवा उपाध्यक्ष रौनक भदौरिया मीडिया प्रभारी मोहम्मद परवेज वीरू तिवारी रामबाबू सोनकर मंडी समिति के कोषाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान बाबा रहीम अली आदि लोग उपस्थित रहे

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *