रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव

रायबरेलीl 2 जुलाई lराष्ट्र के निर्माण व स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में समाजवादियों का योगदान विषय चर्चा के अंतर्गत सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक महात्मा गांधी डॉक्टर राम मनोहर लोहिया लोक नारायण जय प्रकाश नारायण के परम सहयोगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी युसूफ जफर मेहर अली की 73 वी पुण्यतिथि सपा के जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय सुपर मार्केट रायबरेली में पूरी श्रद्धा के साथ संपन्न हुई lइस अवसर पर विधायक बछरावां श्यामसुंदर भारती ने कहां की युसूफ मेहर अली महात्मा गांधी डॉ राम मनोहर लोहिया आचार्य नरेंद्र देव जयप्रकाश नारायण के के साथ मिलकर अंग्रेजों को देश से बाहर भगाया थाl जिला उपाध्यक्ष डीपी पाल एडवोकेट ने कहा कि युसूफ मेहर अली का जन्म 23 सितंबर 1903 को मुंबई में हुआ था तथा उनकी मृत्यु 2 जुलाई 1950 को हुई थी उन्होंने वर्ष 19 28 मैं साइमन कमीशन का विरोध किया था वह वर्ष 1942 में मुंबई के मेयर चुन जाने के बाद 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था lसह संयोजक फिरोज अहमद एडवोकेट ने भारत सरकार से मांग की कि ऐसे महान स्वतंत्र संग्राम सेनानी को भारत रत्न की उपाधि दी जाएl महामंत्री असद खान ने कहा कि युसूफ मेहर अली देश के सच्चे सपूत थेl कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला सासकीय अधिवक्ता व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ दिनेश कुमार यादव एडवोकेट से कहा कि आज देश में इस बात की बहस होनी चाहिए कि समाजवादीने इस देश को अंग्रेजों मुक्त कराने में अपने प्राणों की बाजी लगा दीl सभा को अन्य लोगों के अलावा गिरजा शंकर बबलू लोधी अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग फहीम सिद्दीकी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव यूथ रामकुमार लोधी विजय करण पिंटू खान मोहम्मद अकरम शिवम यादव अरुण प्रताप यादव उर्फ पप्पू आज ले संबोधित किया lसंचालन महामंत्री अरशद खान ने किया l दिनेश यादव एडवोकेट संयोजकl