संपादक राजकुमार यादव

जीत वेलफेयर फाउंडेशन उ0प्र0 संस्था ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल
लालगंज,रायबरेली।
समाजसेवी संस्था जीत वेलफेयर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था पदाधिकारियो के सहयोग से संस्था कार्यालय प्रांगण लालगंज के ग्राम कुम्हडौरा में जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल वितरण किया गया जिससे उनको ठंड में राहत मिल सके। जीत वेलफेयर फाउंडेशन निरंतर समाज हित में सक्रियता से कार्य करते हुए मानवता की मिशाल पेश कर रही है संस्था अध्यक्ष जितेंद्र सविता ने बताया कि संस्था के जिम्मेदार पदाधिकारी निरंतर ऐसे ही प्रयास कर जनता की सेवा में डटे रहते हैं और साथ ही साथ उन्होंने प्रदेश के सभी सामर्थवान व्यक्तियों से भी यह आग्रह किया कि कृपया आप सभी लोग भी स्वत: समय निकाल कर जन सेवा करे या फिर किसी सक्रीय एनजीओ के माध्यम से लोगों की सेवा में भूमिका निभाएं जिससे हमारा प्रदेश सशक्त हो सके।
इस अवसर पर उपस्थित संस्था के मार्गदर्शक योगेंद्र प्रताप सिंह,संगठन मंत्री रजोल सेन, विधिक सलाहकार मुकेश श्रीवास्तव, अम्बेश दीक्षित, अंजली, राजकुमार यादव, सत्येंद्र एवम् अन्य गणमान्य व्यक्ति लोग मौजूद रहे।