रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव
पीड़ित परिवार को आपदा राहत तहत उपलब्ध कराई जाएगी सहायता धनराशि
रायबरेली, 02 जुलाई 2023
कई दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण ग्राम नुनैरा, परगना खीरों, तहसील लालगंज, जनपद रायबरेली की रहने वाली श्रीमती कलावती पत्नी भोला, जो कच्ची दीवार पर टीनशेड रखकर अपने मकान में परिवार के साथ रह रही थी। 01 जुलाई 2023 को भारी वर्षा के कारण कच्ची कोठरी टीन शेड की छत गिर गयी, जिसमें दीवार के नीचे दबने से रोशन पुत्र भोला (उम्र 21 वर्ष) की मृत्यु लगभग 11:30 रात्रि में हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी लालगंज श्री अजीत प्रताप सिंह, तहसीलदार लालगंज श्री ज्ञान प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष खीरों श्री देवेन्द्र अवस्थी द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम प्रधान के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक परिवारीजनों से घटना के बारे में जानकारी ली गयी। मृतक के शव के पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सम्बन्धित परिवार को सुरक्षित स्थान पहुंचा दिया गया है। पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत सहायता धनराशि उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्यवाही पृथक से शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है।