संपादक राजकुमार यादव
सलोन नगर पंचायत के सभासदों की दबंगई आई सामने
गौशाला की देखरेख करने वाले श्रमिक को सभासदों ने की पिटाई
सभासदों की तानाशाही से थाने में नहीं ली जा रही थी पीड़ित की तहरीर
मामला रायबरेली सलोन नगर पंचायत के अधीन कान्हा नाम के सरकारी गौशाला में देख-रेख का काम कर रहे नीरज यादव को सभी सभासदों ने तथाकथित प्रतिनिधियों द्वारा गौशाला पहुंचे श्रमिक से पूछताछ की नीरज यादव ने सभासदों को दी गौशाला से संबंधित सभी जानकारी दी जैसे ही नीरज यादव ने सभासदों के गौशाला में आने की सूचना सलोन नगर पंचायत के अधिकारी को फोन करके देने लगा तो शरीफ उर्फ़ गड्डी सभासद पति ने गौसेवक से मारपीट किया फोन भी छीन लिया जिसके बाद पीड़ित गौसेवक सलोन नगर पंचायत के चेयरमैन अधिषासी अभियंता एम् गौशाला प्रभारी राजेंद्र कुमार से उपयुक्त घटना की जानकारी दी पीड़ित ने नामजद तहरीर लेकर थाना सलोन पहुंचा वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीड़ित की तहरीर नहीं लिया और डांट फटकार कर पीड़ित को भगा दिया पीड़ित ने उपयुक्त घटना की जानकारी क्षेत्रीय विधायक अशोक कोरी को फोन के माध्यम से दिया
क्षेत्रीय विधायक अशोक कोरी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी को फोन किया क्षेत्रीय विधायक का फोन जाते ही थाना प्रभारी ने पीड़ित की तहरीर लिया तहरीर के आधार पर विपक्षीगणो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया