प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषाद राज बोट योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष योजनान्तर्गत लाभार्थी चयन प्रक्रिया 30 जून तक बढ़ी रायबरेली, 19 जून 2023
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषाद राज बोट योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न मात्सिकीय परियोजनाओं के लाभ से जन सामान्य को आच्छादित करने के लिए आनलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2023 निर्धारित की गयी थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जून 2023 निर्धारित की गयी है, इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत भी पोर्टल 30 जून 2023 तक खोला गया है। योजना के तहत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख का विस्तृत विवरण तथा विज्ञापन विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है। विस्तृत जानकारी हेतु मत्स्य विभाग के जनपदीय, मण्डलीय एवं निदेशालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती