रिपोर्ट –जितेन्द्र सविता

रायबरेली 15 मार्च, 2023
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद में चल रहें सभी कार्यो की अद्यतन स्थिति का रैण्डम सर्वे कराया जाए तथा अगले दस दिन के अन्दर इसकी प्रगति आख्या प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्यो में तेजी लाई जाए तथा कार्य योजना अनुसार कार्यो को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में सेवा प्रदाता आदि एजेंसियों के कार्यो की नियमित समीक्षा की जाए तथा भुगतान आदि में सम्बन्धित कार्यो की पुष्टि अवश्य कर ली जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत चौपाल आयोजित की जाए तथा सचिवालय में इन कार्यो के समन्वय हेतु संवाद स्थापित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो का गांवों में रैण्डम सर्वे कराया जाए। लाभार्थियों की स्थिति तथा उनका फीडबैक प्राप्त किया जाए। उन्होंने सामुदायिक शौचालय की स्थिति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश देने के साथ ही कहा कि पोर्टल पर अपलोड न करने का कोई बहाना न बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव तथा उसके केयरटेकर के भुगतान की नियमित समीक्षा की जाए। भुगतान न होने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। जिलाधिकारी ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से सम्बन्धित कार्यो में शिथिलता की शिकायत पर जगतपुर के बीडीओ व एडीओ से जवाब तलब करने के निर्देश दिये।