रिपोर्ट –जितेन्द्र सविता

डलमऊ, रायबरेली।
डलमऊ विकासखंड के बहुचर्चित पत्रकार विवेक तिवारी जो अपनी लेखनी से जनपद के शोषित, वंचित, पीड़ितों की बुलंद आवाज बनकर समाज में सक्रियता के साथ कार्य करके आम जनमानस की मदद कर रहे हैं श्री तिवारी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने वैवाहिक वर्षगांठ के पावन अवसर पर सक्रियता से समाज में कार्य कर रही समाजसेवी संस्था जीत वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में संचालित नि:शुल्क पाठशाला के बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित हेतु 1100 ₹ का योगदान कर अपनी 10 वीं शादी की वर्षगांठ को बनाया और उन्होंने यह बताया कि संस्था में मेरी धर्मपत्नी स्वेता तिवारी भी कई वर्षों से सक्रियता से कार्य कर रही हैं श्री तिवारी ने बताया कि मैं और मेरी धर्मपत्नी सदैव सामाजिक सेवा में बढ़-चढ़कर योगदान कर जरूरतमंदों कि मदद की हैं और हर व्यक्ति से भी मेरा यही कहना है कि अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों के बीच मनाए जिससे आपके मन को शान्ति एवं आत्म संतुष्टि प्राप्त हो और जरूरतमंदों को आपके स्नेह के रूप में मदद प्राप्त हो सके।