संपादक राजकुमार यादव

लालगंज रायबरेलीl 10 अगस्तl नव चेतना जागरण मंच उत्तर प्रदेश एवं समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में बाला हाउस स्थित मंगलम कांप्लेक्स के सामाजिक न्याय सभागार मै विश्व की चौथी क्रांतिकारी महिला पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी का 61हवा जन्मदिन बड़े धूमधाम व श्रद्धा भाव से समाजवादी नेता अनिल कश्यप की अध्यक्षता में मनाया गयाl मुख्य अतिथि पद से सभा को संबोधित करते हुए नवचेतना जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश सचिव दिनेश कुमार यादव एडवोकेट पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता ने कहा कि फूलन देवी का जन्म 10 अगस्त 1963 को जालौन जनपद के ग्राम भूरा का पुरवा में हुआ था lबागी से सांसद बनी तथा भारत की महान राजनेता मल्लाह परिवार में जन्मी फूलन को बेहमई गांव में एक घर के कमरे में बंद कर दिया l3 सप्ताह तक उन्हें एक घर के कमरे में बंद करके बलात्कार किया गया था तथा गांव के चारों ओर उसे नग्न करके घुमाया गया थाl फूलन देवी इस अत्याचार को सहन न सकी और उन्होंने 22 लोगों की हत्या कर दी lउस समय यह घटना पूरे विश्व में गूंज गई थीl बाद में उनके ऊपर मुकदमा चला उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव ने उनके ऊपर चलाए गए मुकदमों को वापस ले लिया और उनको मिर्जापुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी का टिकट दे दिया और वह दो बार सांसद चुनी गई lफूलन देवी अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाली विश्व की चौथी महिला बन गईl 25 जुलाई 2001 को संसद जाते समय फूलन देवी की हत्या कर दी गई थीl विशिष्ट अतिथि पद पर बोलते हुए समाजवादी नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार यादव उर्फ राजेश्वर ने कहा कि फूलन देवी एक महान नेता थी वरिष्ठ समाजसेवी हरिशंकर यादव ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ जो अन्याय हुआ वह भारत के इतिहास में काला अध्याय हय यदि फूलन देवी होती तो वह इसके लिए अवश्य ही राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष करतीl सभा को अन्य लोगों के अलावा युवा नेता योगेश यादव अमित यादव नीरज यादव रविंद्र यादव लवेंद्र यादव प्रेम यादव अवधेश यादव बृजेश यादव विनोद यादव ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम हिस्सा लिया और फूलन देवी के जीवन पर प्रकाश डाला lसंचालन सपा के जिला सचिव देवेश कुमार यादव ने कियाl अंत में खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखा गयाl