Breaking News

ऊंचाहार: पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने विधानसभा के पूरे डम्बर,भीख,पूरे बोधी,मनोहरगंज ग्रामों में चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगो की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में बताया

कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के पूरे डम्बर,भीख,पूरे बोधी का पुरवा मनोहरगंज आदि गाँवों में चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगो की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों

के बारे में बताया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि हम सब का प्रयास है कि सभी ज़रूरत मंद लोगो की सेवा की जाए ।राहुल गांधी जी के नेतृत्व में ही देश का विकास हो सकता है ,ऊंचाहार की जनता आज भी

मूलभूत सुबिधाओं से वंचित है सड़कों एवं पानी की बहुत समस्या है ।सोनिया जी ने रायबरेली का बहुत विकास कराया है ।मौजूदा मोदी सरकार सिर्फ़ योजनाओं का नाम बदलने का काम कर रही है इनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है ।रायबरेली नगर

पालिका की ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया है आने वाला समय कांग्रेश पार्टी का है ।ऊँचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है ।इसके बाद श्री

सिंह ने त्रिलोकी सिंह एवं राकेश सिंह द्वारा सिद्धौर में आयोजित ब्रह्मभोज में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता डीएन

पाठक,रामदत्त पांडे,शैलेंद्र सिंह,पुष्पेंद्र सिंह गोलू अग्रहरि,नीरज सिंह,मनोज सिंह,प्रमोद तिवारी,रमेश चौधरी,सुशीला चौधरी,देशराज चौधरी,रवि

सिंह,शैलेश निर्मल,राम विशुन,गयादीन सरोज आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

महाराजगंज :प्रभात युवा शक्ति की ओर से विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया

प्रभात युवा शक्ति की ओर से विशाल भण्डारा का आयोजन किया संवाददाता शशिकान्त महराजगंज रायबरेली। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *