जनपद रायबरेली नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु कंचन वर्मा प्रेक्षक के पद पर तैनात
रायबरेली 30 अप्रैल 2023
रिपोर्ट संपादक राजकुमार यादव
राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद रायबरेली के नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में प्रथम चरण के मतदान 04 मई 2023 एवं मतगणना 13 मई 2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु श्रीमती कंचन वर्मा, महानिरीक्षक, रजिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को प्रेक्षक के पद पर तैनात किया गया है। नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों के अध्यक्षों एवं सदस्यों के सामान्य निर्वाचन 2023 में आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक द्वारा आज जनपद रायबरेली में प्रेक्षक का अवस्थान इंडियन टेलीफोन इन्डस्ट्रीज, रायबरेली के वीवीआईपी गेस्ट हाउस नं0-1 में है तथा प्रेक्षक के अवस्थान के समय उनका मोबाइल नम्बर- 8175840487 तथा दूरभाष नम्बर 0535-2971307 है।