संपादक राजकुमार यादव

बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पुनः लहराया परचम।
विद्यालय की उदीयमान छात्रा अंशिका शर्मा ने गणित में 100 में 100 अंक व साहिल पाल ने विज्ञान में 100 में 100 अंक लाकर ग्रामीण अंचल में बीएमपीएस की महत्ता को दर्शाया।
लालगंज,रायबरेली।कस्बे के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 व कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम विद्यालय की ख्याति के अनुरूप ही शानदार रहा ।परीक्षा परिणाम सुनकर बच्चे हर्षित और प्रफुल्लित नजर आए ।कक्षा 12 में विद्यालय की उदीयमान छात्रा सिमरा अख्तर और प्रिया कुमारी ने संयुक्त रूप से 93% अंक पाकर प्रथम स्थान पर रही।श्रेया पटेल 91%,सना 90%,मान्या 90%,आयुष सिंह 87.2%, गर्व गुप्ता 86.2%, अंजलि 86%,अजय यादव 86%,अंकिता गुप्ता 85%, प्रियंका सिंह 85% व राज पांडे 85% पाकर विद्यालय की वरीयता सूची में स्थान बनाने में सफल रहे।वही कथा 10 की परीक्षा में साहिल पाल 98% अंक पाकर प्रथम स्थान, अंशिका शर्मा 97% ,अदिति सिंह 96%,अजय प्रताप सिंह 96%, माही सिंह 94%,अनंत गुप्ता 93.5%,निशांत सिंह 93.5%,विजय प्रताप सिंह 92.2% रिशिता सिंह 92%, आर्या शुक्ला 90%,प्राची दीक्षित 90%,प्रतिष्ठा 90%, आयुष 90%, नैतिक शर्मा 90%,अलशिफा 89.4%, लवी 89% अंक पाकर विद्यालय की वरीयता सूची में स्थान बनाया। विद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम से प्रफुल्लित प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने कहा कि विद्यालय का हमेशा ही यह प्रयास रहा कि ग्रामीण अंचल के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य बनावे,विद्यालय प्रबंधन का यह प्रयास है कि भविष्य में और प्रभावी शिक्षण व्यवस्था की जाए।प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह व शालिनी सिंह ने इस कामयाबी का श्रेय अध्यापक,छात्र और अभिभावकों को भी दिया जो हमेशा विद्यालय की नीतियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले। प्रबंधक शांतनु सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अभिभावकों ने जिस भरोसे के साथ अपने पाल्यों का प्रवेश इस विद्यालय में कराया है विद्यालय निरंतर हर कसौटी पर खरा उतरा है और भविष्य में भी निरंतरता बनी रहेगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन सहित विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं और कर्मचारियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।