संपादक राजकुमार यादव

डलमऊ रायबरेली- घर से विद्यालय के लिए निकली युवती रास्ते से गायब. डलमऊ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव विशुनदास पुर में विजय कुमार की बेटी राधा दिनांक 16/9/2023 को शनिवार की सुबह अपने विद्यालय मुंशी महादेव प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय बहादुरगंज को पढ़ने के लिए घर से निकली, मगर रास्ते में साइकिल खराब होने के कारण साइकिल को गोडा गांव में किसी परिचित साथी के घर पर रख कर पैदल ही विद्यालय के लिए चल मगर वह विद्यालय नहीं बीच रास्ते से ही गायब हो गई.दिन के ढलने पर बेटी विद्यालय से वापस न आई तो परिजनों को चिंता होने लगी. परिजनों ने बहुत खोजबीन की मगर कुछ भी पता न चल सका, परिजनों ने गदागंज थाने में बेटी के गायब होना का प्रार्थना पत्र भी दिया है.