जिलाधिकारी की अध्यक्षता में श्रम बंधु की बैठक सम्पन्नरायबरेली 26 अप्रैल, 2023
रिपोर्ट सह संपादक जितेंद्र सविता

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज जिला श्रम बंधु की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, विभिन्न उद्यमी तथा व्यापार संगठनों के पदाधिकारी एवं मजदूर यूनियनों के पदाधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि यूपीएसआईडीसी, प्रदूषण नियंत्रण, विद्युत, जिला पंचायत, जिला उद्योग, उद्यान विभाग आदि से औद्योगिक इकाइयों की सूची प्राप्त करके पंजीकृत कारखानों की सूची से मिलान किया जाए तथा संभावित अपंजीकृत कारखानों की सूची तैयार कर औद्योगिक संगठनों के माध्यम से कारखानों के पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के प्रयास किये जाएं।
जिलाधिकारी ने औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने स्तर पर इस कार्य में सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली विभाग से कारखानों के लिए बिजली कनेक्शन की सूची प्राप्त कर सम्भावित कारखानों को पंजीकृत करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा ज्ञात हुआ है कि कुछ उत्पादन इकाइयों द्वारा बिजली कनेक्शन करवा रखे हैं लेकिन कारखानों का पंजीकरण नहीं कराया है। उनके पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने तथा उसमें श्रमिकों को लाभान्वित करने की विभिन्न योजनाओं की पात्रता आदि शर्तो का उल्लेख करें। उन्होंने कर्मकार/श्रमिकों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए नियमित रूप से शिविर का आयोजन किया जाए।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने असंगठित कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत उन्हें लाभान्वित करने प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। इसी प्रकार कामगारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाए। उन्होंने श्रम बंधु की बैठक में शामिल हुए मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों से भी आग्रह किया की अपनी समस्याओं के समाधान हेतु अपने प्रकरण के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग द्वारा नियमानुसार निस्तारण कराए