जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-06 में प्रवेश परीक्षा की सूचना
विकास खण्ड छतोह के प्रवेश पत्रों पर परीक्षा केन्द्र के नाम में संशोधन की सूचनारायबरेली 26 अप्रैल, 2023
रिपोर्ट मंडल प्रभारी फूल सिंह
प्राचार्य चंदन बागीश ने विकास खण्ड-छतोह के अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया है कि उनके प्रवेश पत्र में परीक्षा केन्द्र का नाम राजकीय बालिका इण्टर कालेज, छतोह जनपद रायबरेली (Govt. Girls Inter College, Chhatoh, Distt. Raebareli) छपा हुआ है जिसे राजकीय बालिका हाईस्कूल, छतोह जनपद रायबरेली (Govt. Girls HIgh School, Chhatoh, Distt. Raebareli ) जाना जाए जो कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास स्थित है। विकास खण्ड छतोह के अभ्यर्थी इसी परीक्षा केन्द्र पर अपनी उपस्थिति दें