संपादक राजकुमार यादव

बैसवारे के लाल ने देश विदेश में बढ़ाया रायबरेली का गौरव
मनोज को मिला लखनऊ में आयोजित जीबीसी 4.0 में शामिल होने का बुलावा।
बैसवारा के बरहा गांव के रहने वाले हैं मनोज सिंह।
लालगंज (रायबरेली)। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आगामी 19 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जीबीसी 4.0 में देश और विदेश के उद्यमी और निवेशक शामिल होंगे। जिसको लेकर प्रदेश स्तर पर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। शासन की ओर से निवेशकों को कैटिगरी वाइज आमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है। जिसमें बैसवारा निवासी मनोज कुमार सिंह को यूएसए न्यूयॉर्क की प्रतिष्ठित आईटी कंपनी वायोनेक्स कॉरपोरेशन के सीईओ की हैसियत से उन्हें सिल्वर आमंत्रण मिला है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों और क्षेत्र वासियों ने खुशी व्यक्त की है। तहसील क्षेत्र के बरहा निवासी हरचरण सिंह के बड़े बेटे मनोज सिंह शुरुआत से ही मेधावी रहे हैं। वह विगत 30 वर्षों से देश और विदेश की अलग-अलग आईटी कंपनियों में उच्च पदों पर काम कर चुके हैं। वर्तमान में वह न्यूयॉर्क आधारित आईटी कंपनी वायोनेक्स कॉरपोरेशन की सहायक भारतीय कंपनी नॉरेन एफडीआई के सीईओ हैं। आगामी 19 फरवरी को वह कंपनी की ओर से लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रतिभाग करेंगे। मनोज के छोटे भाई रोहिताश्व सिंह उर्फ तूफानी उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की ओर से प्रदेश के लोगों की आय और रोजगार बढ़ाने के लिए नित निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। जिसके तहत आगामी 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश और विदेश की तमाम नामी गिरामी कंपनियां प्रदेश में अपने उद्यम स्थापित करेंगी। जिससे न केवल प्रदेश की माली हालत में सुधार होगा बल्कि रोजगार के तमाम अवसर उपलब्ध होंगे। बताया कि उनके बड़े भाई मनोज कुमार सिंह को सेरेमनी में प्रतिभाग करने के लिए बुलाया गया है। वह सीईओ के रूप में न्यूयॉर्क की एक आईटी कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। यह हम सब के लिए बेहद गौरव की बात है। वहीं बैसवारे के लाल की इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पांडेय, हरि नारायण सिंह रिंकू, निशांत पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, रमेश बहादुर सिंह सहित तमाम लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।