संपादक राजकुमार यादव

खेलो इंडिया के अंतर्गत जनपद रायबरेली की एथलीट की महिला टीम का ट्रायल के आधार पर हुआ चयन
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में आज एथलीट में खेलो इंडिया के अंतर्गत महिलाओं की टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया जिसमें गोला और चक्का फेंक में श्रुती मिश्रा गोला फेंक में उपासना 1500 मी और 3000 मीटर में काजल भारती 800 मीटर के लिए हर्षिता कुमारी 100 मीटर लंबी कूद में उषा 100 मीटर 200 मीटर में शिवानी और 200 मीटर 400 मी पावनी कसेरा ट्रिपल जंप में रचना सिंह 100 मीटर 200 मीटर में सोनी कुमारी चयनित हुई यह सभी चयनित खिलाड़ी 17 सितंबर 2023 को भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र लखनऊ में आयोजित स्टेट कंपटीशन में प्रतिभाग करेंगे ।इस अवसर पर जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डब्लू सिंह सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला कोच मोहम्मद शोएब अनिल सिंह चयन कर्ता अमन सिंह और अभय सिंह ने अपना योगदान दिया।