Breaking News

रायबरेली :वट सावित्री पूजा / व्रत हेतु शिक्षिका बहनों के लिए अवकाश घोषित किया जाए – राजेश शुक्ला , जिलाध्यक्ष

वट सावित्री पूजा / व्रत हेतु शिक्षिका बहनों के लिए अवकाश घोषित किया जाए – राजेश शुक्ला , जिलाध्यक्ष

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली ने जिलाधिकारी महोदया को वट सावित्री व्रत का अवकाश शिक्षिका बहनों हेतु घोषित करने के लिये जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला व जिला महामंत्री मुकेश द्विवेदी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा ।
जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि विगत वर्षों मे भी ये अवकाश हमारी शिक्षिका बहनों हेतु होता आया है और इस व्रत/पूजा का शिक्षिका बहनों के जीवन मे अत्यधिक महत्व भी है ।
महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने बताया कि संगठन की जिलाधिकारी महोदया से मांग है कि 19 मई 2023 को शिक्षिका बहनों हेतु अवकाश घोषित किया जाए ।
इस अवसर पर हरचंदपुर अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी , सतांव अध्यक्ष चन्द्रमणि बाजपेई , नगर अध्यक्ष पंकज द्विवेदी , गौरा अध्यक्ष शैलेश पांडेय , , डलमऊ अध्यक्ष यादवेन्द्र प्रताप सिंह , जगतपुर अध्यक्ष संजय सिंह , अमावां अध्यक्ष शशि प्रकाश श्रीवास्तव , जनपदीय उपाध्यक्ष सत्येश सिंह ,डीह मंत्री ओमानन्द श्रीवास्तव , ब्रजेश पांडेय ,मोहित वर्मा , अजय पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जनपदीय मीडिया प्रभारी अनुराग द्विवेदी ने दी । *अनुराग द्विवेदी* *जनपदीय मीडिया प्रभारी*

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ
जनपद : रायबरेली

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

महाराजगंज :प्रभात युवा शक्ति की ओर से विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया

प्रभात युवा शक्ति की ओर से विशाल भण्डारा का आयोजन किया संवाददाता शशिकान्त महराजगंज रायबरेली। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *