जिला शासकीय अधिवक्ता की अध्यक्षता में महान समाजवादी नेता व चिंतक तथा विचारक माननीय शरद यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई !
लालगंज रायबरेली ll
नवचेतना जागरण मंच उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में स्थान मंगलम कंपलेक्स में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव एडवोकेट पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता की अध्यक्षता में महान समाजवादी नेता व चिंतक तथा विचारक माननीय शरद यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गईl अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने कहा कि शरद यादव को मैं वर्ष 1973 से जानता हूं lतब मैं कक्षा आठ का छात्र था l वरिष्ठ कवि व साहित्यकार पंडित राजेंद्र नाथ अवस्थी मेरे घर आया जाया करते थेl मेरे पिताजी के मित्र थेl वह अपनी पढ़ाई करने के लिए 50 वर्ष की उम्र में महा कला कौशल महाविद्यालय जबलपुर मध्य प्रदेश गएl यह विद्यालय जबलपुर विश्वविद्यालय से संबंधित थाl अपनी कविता के माध्यम से रमेश जी ने जबलपुर विश्वविद्यालय में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी lसभी छात्र रणेश जी को बहुत मानते थेl अध्यक्ष पद पर किस को लड़ाया जाए इसकी एक मीटिंग हुईl जिसमें जी ने शरद यादव के नाम का प्रस्ताव किया थाl lशरद यादव जबलपुर विश्वविद्यालय का चुनाव लड़े और अध्यक्ष पद पर विजई हुएl रमेश जी हमें पत्र के माध्यम से सूचनाएं देते रहते थे lतब से मैं शरद यादव का फैन हो गया उसके बाद शरद यादव जबलपुर संसदीय उपचुनाव वर्ष 1974 में सेठ गोविंद दास की मृत्यु के बाद संपन्न उपचुनाव जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में लड़े और विजई घोषित हुए l सन 1977 में वह जबलपुर सीट से दुबारा सांसद चुने गएl वह कुल 6 बार लोकसभा के और दो बार राज्यसभा के सदस्य रहेlबीपी सिंह मंत्रिमंडल तथा अटल बिहारी वाजपेई के मंत्रिमंडल में वह केंद्रीय मंत्री रहे lशरद यादव चौधरी चरण सिंह जी के अति प्रिय थे lसमाजवादी पुरोधा थेl उत्तर भारत में हिंदी बेल्ट में समाजवादी आंदोलन के प्रतीक शरद यादव भारत की राजनीति का वह नाम थे जो खरी खरी कहने के लिए गुरेज नहीं करते थेl पिछड़ी जातियों के लिए मंडल कमीशन रिपोर्ट लागू कराने में शरद जी का बहुत बड़ा योगदान था lसच माने में वह दलितों पिछड़ों के मसीहा थे तथा राष्ट्र के सच्चे सपूत थे lउनके निधन से भारत की राजनीति में एक प्रकाश पुंज सदैव सदैव के लिए अस्त हो गया l जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहींl हार्दिक श्रद्धांजलि lसभा को अन्य लोगों के अलावा लाला त्रिपाठी राम फिर यादव रणजीत यादव एडवोकेट विमल यादव एडवोकेट आदि ने संबोधित कियाl संचालन जिला सचिव सपा देवेश यादव ने कियाl दिनेश यादव एडवोकेट