यू पी एथलेटिक्स एसोसिएशन का निर्वाचन हुआ संपन्न। रायबरेली जनपद का रहा दबदबा
दिनांक 21 मई 2023 को दी स्पोर्ट्स हब कानपुर में हुए यूपी एथलेटिक एसोसिएशन के निर्वाचन में अध्यक्ष आशुतोष भल्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पीके श्रीवास्तव उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी कांत शुक्ला श्री शिवानंद नायक शमशाद निसार पद्म श्री सुधा सिंह श्री एन एस चौहान सचिव डॉ देवेश कुमार दुबे कोषाध्यक्ष श्री नीरज गुप्ता सीनियर ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री नरेंद्र कुमार ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री एनडी सिंह सोलंकी श्री संजीव कुमार बालियान श्री संदीप कुमार सिंह श्रीमती निधि सिंह व सिद्धार्थ कृष्णा व सदस्य के रूप में रमेश कुमार यादव विनीता विक्रांत यादव राघवेंद्र दुबे श्री डोरीलाल अमित तिवारी परवेज गाजी योगेश शुक्ला निर्वाचित हुए। इसमें रायबरेली जनपद के श्री लक्ष्मीकांत उपाध्यक्ष पद्म श्री सुधा सिंह उपाध्यक्ष श्री संदीप कुमार सिंह जॉइंट सेक्रेटरी व विनीता बाजपाई सदस्य के निर्वाचन से दबदबा रहा।
