
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 131 जोड़ो का विवाह सम्पन्न
रायबरेली 28 फरवरी, 2023
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आज नगर पंचायत परशदेपुर व सलोन सहित विकास खण्ड शिवगढ़, डीह, सलोन एवं रोहनिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति एवं समारोह पूर्वक सम्पन्न कराया गया।
समाज कल्याण अधिकारी डॉ वैभव त्रिपाठी ने बताया कि सामूहिक विवाह में अल्पंख्यक वर्ग मे 02 अन्य पिछड़ा वर्ग के 26, अनुसूचित जाति के 102 एवं सामान्य वर्ग के 01 (कुल 131) समाज के सभी वर्गों के गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया।