Breaking News

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने खुद फाइलेरिया की दवा खाकर की अभियान की शुरुआत

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने खुद फाइलेरिया की दवा खाकर की अभियान की शुरुआत

घर घर खिलाई जाएगी फाइलेरिया से बचने की दवारायबरेली, 10 अगस्त 2023

उद्घत पाठ दिखाएं

जिलाधिकारी ने कहा कि इस दौरान आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वयं सेवक घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगे। फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है और इससे बचने का एकमात्र उपाय समय पर फाइलेरियारोधी दवा सेवन करना है। जिससे कि समय रहते फाइलेरिया के परजीवी पर नियंत्रण पाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग माइक्रो प्लान के हिसाब से कार्य करें और इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि गांवों में इस अभियान का शुभारंभ ग्राम प्रधान व अन्य प्रतिष्ठित लोगों से कराएं और प्रयास करें कि हर एक व्यक्ति दवा का सेवन करें। स्वास्थ्य विभाग व एनजीओ के लोग दवा से होने वाली दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए बताएं कि इसका दुष्प्रभाव बहुत देर तक नहीं रहता है और ना ही इतना गंभीर होता है कि किसी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़े। दवा के साइड इफेक्ट्स कुछ ही देर में समाप्त हो जाते हैं और व्यक्ति एक-दो घंटे में सामान्य हो जाता है। लोगों को बताएं कि फाइलेरिया रोधी दवा सेवन के दुष्प्रभाव के प्रबंधन के लिए रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) हमेशा तैयार रहेगी।

इसी क्रम में एम्स में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें एम्स के निदेशक डॉ. अरविन्द राजवंशी ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया और कहा कि आईडीए अभियान फाइलेरिया मुक्त जनपद बनाने और भविष्य में समुदाय के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस मौके पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. अभय सिंह ने कहा कि दवा प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा खिलाई जा रही है। दवा सेवन में किसी भी प्रकार का कोई बहाना न करें।

इस मौके पर एम्स के एएमएस डा. सुयश सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर मुकेश शुक्ला, सहायक प्रोफेसर डॉ. नेहा शर्मा, एम्स रायबरेली के छात्र, स्वयं सेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सी फॉर) और नर्सिंग  स्टाफ जीतेंद्र और रितु मौजूद  रहीं।

इसी क्रम में जिला पुरुष अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. महेंद्र मौर्या ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया और कहा कि फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है। इस बीमारी से बचाव ही इसका उपचार है। यदि यह बीमारी हो गई तो ठीक नहीं होती है। केवल इसका प्रबंधन ही किया जा सकता है। इस मौके पर अस्पताल के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *