Breaking News

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) रायबरेली में दो दिवसीय हस्तशिल्प एवं हथकरघा मेला का किया उद्घाटन

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) रायबरेली में दो दिवसीय हस्तशिल्प एवं हथकरघा मेला का किया उद्घाटन
रायबरेली 30 जनवरी, 2023
प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) रायबरेली में 30 व 31 जनवरी को दो-दिवसीय हस्तशिल्प एवं हथकरघा मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया गया।
मा0 मंत्री जी ने अपने उद्बोधन के दौरान निफ़्ट को क्राफ्ट बाज़ार जैसे आयोजनों के लिए सराहते हुए कहा की भारतीय शिल्प परंपरा से जुड़कर कार्य करने की यह पहल अनूठी है। श्री सिंह ने आगे कहा की देशभर विद्यार्थियों का निफ़्ट में आकार पढ़ना ये दर्शाता है की यहाँ के अध्ययन-अध्यापन की संस्कृति कितनी समृद्ध है। उन्होने कहा की इसमे कोई संदेह नहीं है की निफ़्ट के विद्यार्थी अपनी मेहनत से देश के भविष्य को सवारेंगे एवं अपने संस्थान का नाम रौशन करेंगे। उन्होने संस्थान को सरकार एवं निजी तौर पर हर तरह के ज़रूरी सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसी दौरान मंत्री जी ने निफ्ट में लगाये गये स्टालों व विभिन्न कक्ष का अवलोकन कर जानकारी ली गई।
उद्घाटन सत्र के दौरान, अपने उद्बोधन में निफ़्ट रायबरेली के निदेशक डॉ. भारत साह ने कहा की निफ़्ट शुरू से ही भारत के शिल्प संस्कृति (क्राफ्ट कल्चर) के विरासत को समझने एवं सहेजने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि संस्थान के विद्यार्थी लगातार शिल्पकारों एवं कारीगरों के साथ बेहद करीब से जुड़कर कार्य करते हैं। अपने पढ़ाई के दौरान वे लगातार कारीगरों के साथ समय व्यतीत करते हैं और उनके कार्यों से सीखने के साथ-साथ उनके शिल्प एवं कारीगरी में अपने हस्तक्षेप से उनको फायदा पहुंचाते की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि गौरतलब है की इस क्राफ्ट बाज़ार में प्रदेश के 30 से अधिक हस्तशिल्प एवं हथकरघा क्लस्टर के कारीगर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगा रहे हैं। इस प्रदर्शनी में उत्पाद उचित मूल्य पर रायबरेली की जनता की खरीददारी हेतु उपलब्ध हैं। बीस रूपये से लेकर पचास हज़ार रुपयों तक के हस्त शिल्प इस मेले में बेंचे जा रहे हैं तथा बच्चों, युवा एवं प्रौढ़ जनता आदि सभी नागरिकों हेतु विभिन्न प्रकार के उत्पादों के स्टॉल इस मेले में प्रदर्शन एवं बिक्री हेतु सजाये गए हैं। शहर एवं आसपास की जनता सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक दूरभाष नगर स्थित निफ्ट परिसर आकर प्रदर्शनी देख सकते है एवं अपनी पसंद की वस्तुएँ खरीद सकते हैं। इस क्राफ्ट बाज़ार में कई राष्ट्रीय एवं राज्य-स्तर के पुरस्कार प्राप्त कारीगर प्रतिभाग कर रहे हैं। यह क्राफ्ट बाज़ार वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के क्राफ्ट क्लस्टर इनिशिएटिव कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है।
क्राफ्ट बाज़ार के पहले दिन जिले के विभिन्न स्कूल एवम् कालेज के विद्यार्थी को मेले में शामिल विभ्.िान्न प्रकार के शिल्प एवं कारीगरी दिखाई गयी साथ ही उन्हे निफ्ट में पढाये जा रहे विभिन्न पाठयक्रमों की जानकारी भी प्रदान की गयी। ज्ञातव्य हो कि निफ्ट में डिज़ाइन के स्नातक स्तरीय पाँच एवं मैनेजमेंट का स्नातकोत्तर स्तर का एक पाठयक्रम चल रहा है। गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, लखनऊ पब्लिक स्कूल, हेमकुंड पब्लिक स्कूल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, सैंट पीटर्स स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने क्राफ्ट बाज़ार में शामिल हुए। संस्थान के क्राफ्ट समन्वयक श्री उज्ज्वल बैनर्जी, एसोशिएट प्रोफेसर ने जानकारी दी कि इस बार हस्तशिल्प में लैकरवेयर वाराणसी, गुलाबी मीनाकारी वाराणसी, वुड कार्विंग क्राफ्ट वाराणसी, ब्लैक पोटरी निजामाबाद, ज़री-जरदोज़ी बरेली, ग्लासवर्क फ़िरोज़ाबाद, वाल हैंगिंग गाजीपुर, थारु क्राफ्ट लखीमपुर खीरी, केन एंड बैम्बू बरेली, बोन- कार्विंग लखनऊ, गमछा वाराणसी, सिल्क सारी आजमगढ़, दरी फ़तेहपुर सिकरी, बोटिक प्रिंटिंग लखनऊ, हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग फरुखाबाद, टेराकोटा लखनऊ, चिकनकारी लखनऊ, मूंज ग्रास क्राफ्ट इलाहबाद, ब्रोकेड वाराणसी, बांस से बने उत्पाद आदि के उत्पाद की प्रदर्शनी बिक्री हेतु लगाई गई है साथ ही लजीज व्यंजनों के स्टाल भी क्राफ्ट बाज़ार में लगाए गए हैं जिसका लोगों ने भरपूर लुफ़्ट उठाया।
मेले के दौरान, ब्लैक पोटरी आजमगढ़ के श्री रामनवमी प्रजापति ने निफ़्ट में अध्ययनरात विद्यार्थियों एवं मेले में आए लोगों को टेरकोटा पोटरी सिखाने का लिव डेमो दिया। केन एवं बांस से बने फर्नीचर, वूड कार्विंग क्राफ्ट, दरी, ग्लास-वर्क शिल्प आदि इस मेले के खास आकर्षण रहें। इनके अलावा संस्थान के फैशन कम्युनिकेशन, फैशन मैनेजमेंट, एक्सेसरी डिज़ाइन, फैशन डिज़ाइन एवं फैशन टेक्नालजी विभाग के बच्चों द्वारा निर्मित वस्तुओं के स्टाल्स भी खरीददारी एवं अवलोकन हेतु लगाए हैं। इस क्राफ्ट मेले के पहले दिन लगभग ग्यारह सौ लोगों ने निफ़्ट कैम्पस भ्रमण कर मेले का अवलोकन एवं ख़रीदारी की। यह मेला मंगलवार दिनांक 31 जनवरी, 2023 को 8 बजे तक रायबरेली एवं आसपास की जनता हेतु जारी रहेगा।

About yadavrajkumar19595@gmail.com

Check Also

विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित गौरव संवाद को पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने सम्बोधित किया।

संपादक राजकुमार यादव विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के हेवतहा नेवढ़िया व तिवारीपुर,रामगढ में दलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *